औराई सीएमओ कार्यालय में पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर की बैठक,कई अहम फैसले

    0
    106

    आज दिनांक 14/03/2020 को तहसील परिसर औराई में वृद्धजन,निराश्रितजन व् दिव्यांगजन पेंशन कैम्प में शामिल हुआ। पूर्व मंत्री औराई  विधायक  दीनानाथ भास्कर की अध्यक्षता में CMO कार्यालय में बैठक हुई जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 19,20व् 21 मार्च को माधोसिंह में होने वाले मोतियाबिंद ऑपरेशन कैम्प को स्थगित कर दिया गया परंतु रजिस्ट्रेशन यथावत चलता रहेगा।कोरोना संक्रमण समाप्त होने के पश्चात् ऑपरेशन कैम्प की तिथि निर्धारित की जायेगी,जिसकी जानकारी फोन के माध्यम से ऑपरेशन कराने वालो को दी जायेगी।3 बजे जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी महोदय ,ADM, व् तीनो SDMव् तहसीलदार की बैठक हुई जिसमे रवि के फसल के क्षति का मुवावजा किअसनो को दिए जाने का निर्णय लिया गया,जिसकी शुरुवात सोमवार से किया जायेगा तथा भाजयुमो के जिलाद्ध्यक्ष श्री अखण्ड प्रताप के विरुद्ध किये गए FIR को समाफ्त किये जाने पर चर्चा हुई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here