माननीय मुख्यमंत्री जी के घोषणा के अनुसार त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत विधानसभा औराई में 5 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। यह औराई विधानसभा में चहुमुखी विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री / लोक निर्माण मंत्री जी बधाई के पात्र हैं। औराई विधानसभा में काफ़ी संख्या में विकास कार्य होने हैं।
विकासखंड औराई के औराई भदोही मार्ग से गमला पुर होते हुए आशापुर बिजली मार्ग होते हुए पारस चौहान के घर तथा अगरतला होते हुए लीलाधरपुर अनसूचित बस्ती /चौहान बस्ती लाल जी के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य 0.90 लंबाई(किमी) लागत52.61लाख,
जीटी रोड से राजेश बरनवाल जेठुपुर के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य 0.10किमी 5.25 लाख,
गोपीगंज ज्ञानपुर रोड अनिल तिवारी( बिल्लू )के मकान से लालापुर मैं जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य 0.27किमी16.10लाख,
विकासखंड ज्ञानपुर के धुरीपुर मार्ग सरई मिनी बनवासी बस्ती होते हुए गोपीगंज चकवा मार्ग तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य,
विकासखंड ज्ञानपुर के मवैया हरदोपट्टी कल्लू यादव की दुकान से संदीप सिंह के घर होते हुए ज्ञानपुर लालानगर मार्ग तक मार्ग निर्माण लेपन स्तर तक,
विकासखंड ज्ञानपुर. कटेबना नहर से राजेंद्र दुबे के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य,
विकासखंड औराई के ग्राम बाबूसराय में जीटी रोड से नट बस्ती होते हुए इंटर कॉलेज बाबू सराय तक इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य,
बाबू सराय में जीटी रोड से गणेश बरनवाल के मकान से होते हुए राजेंद्र गौड के सामने से सिंहापुर मार्ग तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य,
विकासखंड औराई के ग्राम कोईलरा स्थित जोखू राम बिदं के घर से प्राथमिक पाठशाला तक इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य,
विकासखंड औराई के ग्राम कोईलरा में हीरा बिदं के घर से बरजी मार्ग पप्पू बिंद के मकान तक इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य, विकासखंड भदोही में खेमईपुर मार्ग से चक हरिवंश भटान ग्राम में भूपति राय के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य,
विकासखंड औराई ग्राम भवानीपुर पूर्वी तेजू दुबे के मकान से भगवंता दुबे के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य,
ज्ञानपुर भदोही मार्ग से ग्राम घरांव में शीतला प्रसाद उपाध्याय पूर्व प्रधान के मकान तक एवं इस मार्ग से कृषि फार्म के सामने चौरा माता मंदिर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य,
विकासखंड औराई के ग्राम उदयकरनपुर में पिच रोड से संतोष तिवारी के घर होते हुए पिच रोड तक इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य, विकासखंड औराई के औरंगाबाद प्रधानमंत्री सड़क से नेवादा ज्ञानपुर रोड तक इंटरलॉकिंग का कार्य,विकासखंड भदोही के बभनौटी खेतलपुर रोड से रामसूरत दुबे के घर के बगल से होते हुए ब्राह्मण बस्ती तक मार्ग का निर्माण कार्य, विकासखंड औराई के ग्राम सरई राजपूतानी में जगदीश प्रसाद सिंह के घर से पद्दू यादव के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य, विकासखंड भदोही के ग्राम भगौतीदासपुर प्राथमिक विद्यालय से रामभुवन सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य, विकासखंड औराई के ग्राम उमापुर में एल.डी.रोड से चुन्नू दुबे के आवास तक इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य इत्यादि
इन कार्यों में लालापुर जाखव के काम को छोड़कर सभी कार्य प्रारंभ हो गए हैं और कुछ कार्य पूर्ण हो गए हैं शेष कार्य अति शीघ्र पूर्ण हो जाएंगे।