लखनऊ। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का एक सालाना इजलास जूम एप पर ऑनलाइन आगामी 22 दिसंबर रात्रि 7:30 बजे आयोजित किया जा रहा है।
पिछले वर्ष इस बैठक का आयोजन साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में किया गया था लेकिन उसके बाद कोविड-19 की वजह से ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के बहुत सारे काम अधूरे रह गए।
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए और दिशानिर्देशों तथा गाइडलाइंस तय करने के लिए ही आगामी 22 दिसंबर को रात में 7:30 बजे जूम एप के जरिए इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैयद सायम मेहंदी साहब करेंगे।