लखनऊ दिनांक 3:12 2019 मीसमे तम्मार फाउंडेशन के अध्यकअली मीसम हुसैन ने एक बयान जारी करते हुए कहां है कि 8 दिसंबर 2019 साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में होने वाले ऑल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के सम्मेलन में, शिया समुदाय के सभी लोगों से भागीदारी की अपील की है ।
उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का गठन 2005 में हुआ इस बोर्ड ने पिछले कुछ सालों में शिया मॉडर्न निकाहनामा, हज कमेटी में अमेंडमेंट करवा कर 3 शिया मेंबर बनवाए और ऐसे कई सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य शियों के उत्थान के लिए कराए।
8 दिसंबर 2019 को होने वाले सम्मेलन में सरकार से मुख्य मांग यह होगी कि सच्चर कमेटी की तरह एक कमेटी का गठन किया जाए,जो भारत मै फैले 7 करोड़ शियो के हालात का जायजा ले और इस रिपोर्ट को सरकार तक पहुंचाएं व अमल में लाएं जिससे शिया समुदाय का उत्थान हो सके। मीसम हुसैन ने कहा कि इस सम्मेलन में शिया समुदाय के सियासी एवं अमाशी हालात पर चर्चा की जाएगी इसलिए सभी शिया समुदाय के लोगों की उपस्थिति आवश्यक है।