बाराबंकी। हम बनाएंगे प्रेरक प्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत ऑपरेशन कायाकल्प की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय आडिटोरियम सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी बंकी आर पी यादव के द्वारा किया गया। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी बंकी रामेंद्र सिंह कुशवाह, एडीओ पंचायत संजीव, डीपीएम ऊधव राय, सहायक अभियंता विश्वजीत राय, अवर अभियंता देवा शेखर श्रीवास्तव, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव प्रदीप सारंग ने मुख्य रूप से अपने व्यक्तव्य देकर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान किया। प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सम्पन्न कार्यशाला में प्रतिभागीगण को उपलब्ध कराया गया साहित्य व प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदान की गई विभिन्न तकनीकी जानकारी विशेष रही। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी यादव ने अपने उद्बोधन में कहा की विद्यालय का वातावरण इतना आकर्षक होना चाहिए कि बच्चा अपने आप को विद्यालय जाने से न रोक पाए और उसकी सभी भावनाओं की विद्यालय में कद्र होनी चाहिए व दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष प्रकार का शौचालय रैम्प आदि की व्यवस्था होनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी बंकी ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, प्रधान अध्यापक, राज मिस्त्री सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि सभी मिलकर एक दिशा में कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से योजनानुरूप बच्चों के हिसाब से विद्यालय का विकास हो सकेगा। कार्यशाला में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वयं सेवकों द्वारा थर्मल स्केनिंग व सैनिटाइजिंग कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की भी अत्यंत सराहनीय सेवाएं प्राप्त हुई। जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी के बेहतर संचालन में सम्पन्न कार्यशाला में वेद श्रीवास्तव, संदीप कुमार वर्मा, ए आर पी विमलेश त्रिपाठी, जिला गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री, पारूल शुक्ला लक्ष्मी सिंह सरिता रस्तोगी जिला समन्वयक नई पहल सबा फातिमा, आँखें फॉउन्डेशन अध्यक्ष सदानंद वर्मा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।