एसटीएफ जल्द करेगी हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या का खुलासा

    0
    151

    लखनऊ में हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या का मामला.यूपी STF ने गोरखपुर और रायबरेली से 4 लोगो को हिरासत में लिया गोरखपुर से प्रॉपर्टी डीलर समेत करीबियों से पूछताछ में जुटी STF की टीम.CCTV फुटेज में मिले शख्स की कद-काठी से मिलते जुलते लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में संदेह के आधार पर गोरखपुर के शाहपुर के रहने वाले रणजीत के करीबी रहे प्रॉपर्टी डीलर से पुलिस पूछताछ में जुटी यूपी STF जल्द सुलझा सकती है हत्यकांड की गुत्थी का खुलासा.हत्या के पीछे महिला से जुड़ा विवाद हो सकता है रणजीत के मौत की वजह – सूत्र दूसरी पत्नी स्मृति से आज हो सकती हैं पूछताछ – सूत्र पुलिस की एक टीम सफेद बलेनो कार की तलाश में जुटी बापू भवन के पास लगे CCTV में दिखी थी सफेद रंग की बलेनो कार – सूत्र.रविवार को हज़रतगंज के ग्लोब पार्क के बाहर हुई थी हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here