लखनऊ सरफराजगंज में स्थित एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं अस्पताल में प्रशासन के निर्देशों के बावजूद लापरवाही देखने को मिल रही है। कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा हो रही है जबकि प्रशासन द्वारा 31 मार्च तक बायोमेट्रिक मशीन से छूट की बात कही गई है। कर्मचारियों से पूछताछ में बताया गया है कि यहां सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बगैर सैनेटाइजर प्रयोग किए कोई अंदर नहीं जा सकता है।
देश में कोरोनावायरस को देखते हुए जो हालात हैं उसके मद्देनजर सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। इरा मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत विभिन्न विभागों में भी कर्मचारी प्रतिदिन की भांति कार्य कर रहे हैं। इस्लामिक लाइब्रेरी और चैनल में काम करने वाली महिलायें भी भय के वातावरण में कार्य कर रहीं हैं।