दिनांक 11 जून 2020
लखनऊ । एरा मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को कोरोना संदिग्थ बुज़ुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गयी। डॉक्टरों के मुताबिक मौत की वजह कॉर्डिक अटैक बताई जा रही है। मौत के बाद मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ फरीदी ने बताया कि
बहराइच निवासी 70 वर्षीय जहीर अहमद को बुधवार शाम 6 बजे हाई ब्लड शूगर की शिकायत पर परिजनों ने बुधवार शाम 6 बजे एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना होल्डिंग एरिया में भर्ती करते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार उनका उपचार शुरू किया। मेडिकल जांच में उनका शुगर, ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था।
बुधवार शाम को ही कोरोना वायरस की जांच के लिए उनके सैंपल को भी भेज दिया गया। डॉक्टर पीपीई किट सहित तमाम सुरक्षा उपकरण के साथ मरीज का उपचार कर रहे थे तभी आज सुबह उनकी तबियत अचानक अधिक खराब होने लगी।डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन सुबह में तकरीबन 7 बजे कॉर्डिक अटैक के कारण उनकी मौत हो गयी। कोरोना संदिग्ध मानते हुए शव को स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश अनुसार सुरक्षित कर दिया गया। आज दोपहर तकरीबन 2:30 बजे उनकी कोरोना रिपोर्ट आई तो उसमें कोविद-19 की पुष्टि हुई।