दिनांक 11 जनवरी 2021
लखनऊ ।कोरोना वैक्सीनशन को लेकर सरकार के निर्देश के क्रम में सोमवार को एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज में फाइनल ड्राई रन अभियान चलाया गया। इस दौरान 16 बूथों पर कुल 240 चिकित्सा कर्मियों पर टीकाकरण का अभ्यास किया गया। प्रत्येक बूथ पर 15 चिकित्सा कर्मियों वैक्सीनशन की मॉक ड्रिल की गई। ड्राई रन अभियान पूरी तरह सफल रहा और निर्धारित अवधि में सम्पन हुआ।
एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर एम एम ए फरीदी ने बताया कि प्रथम चरण के टारगेट समूह के लिए यह ड्राई रन अभियान था, जो निर्धारित मानक के अनुरूप समयबद्ध तरीके से पूर्ण हुआ। अब हम पूरी तरह सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक टीकाकरण के लिए तैयार हैं। 16 जनवरी से टीकाकरण प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है, इसे देखते हुए एरा प्रसाशन ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभ्यास के लिए बुलाये गए सभी 240 चिकित्सा कर्मियों को उन्होंने खुद संबोधित किया और कोरोना वैक्सीन के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्होंने ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है, उन्होंने ने लोगो के भ्रम को दूर करते हुए वैक्सीन से संबंधित सवालों का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ही मात्र एक कोरोना संक्रमण से बचाव है, वैक्सीन से डरने की आवश्यक्ता नही है, ये एक सामान्य टीकाकरण की प्रकिया है।
गौरतलब है कि वैक्सीनशन प्रोटोकॉल में एक व्यक्ति के लिए 40 मिनट निर्धारित किया गया है। जिसमे 10 मिनट टीकाकरण और 30 मिनट टीका के बात विश्राम के लिए निर्धारित है। पूरी प्रक्रिया को चार भागों में बंटा गया है। जिसमे सत्यापन, टीकाकरण, अगले टीके की जानकारी और 30 मिनट का रेस्ट शामिल है।
डॉक्टर फरीदी ने बताया कि एरा की टीम ने पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रसाशन के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाया है। इस मौके पर नोडल अधिकारी एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त चौक आईपी सिंह, चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त चिकित्साधिकारी डॉ अनूप सिंह और एरा के डॉक्टर और अधिकारी मौजूद थे।