एंबुलेंस कर्मियों ने ली सरकार का साथ देने की शपथ

    0
    100

    7 मई, लखनऊ, 2020।
    कोरोना योद्धा के रूप में देशभर में डॉक्टर, पुलिस, सफाईकर्मी आदि सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वहीं, एंबुलेंसकर्मी भी इस संकट के समय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बुधवार को 108 ,102 व एएलएस एम्बुलेंस कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय निकट बैठक की। जिसमें जिला लखनऊ के नवनिर्वाचित महामंत्री प्रमोद राजपूत और लखनऊ जिला अध्यक्ष सुनील सचान के द्वारा प्रमोद राजपूत को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सुनील सचान मौजूद रहे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष के द्वारा सभी एंबुलेंस कर्मियों का स्वागत कर शपथ भी दिलाई गई।
    इस मौके पर सुनील सचान ने बताया कि हम लोग लखनऊ के समस्त ईएमटी पायलट के लिए हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। वर्तमान नाजुक हालात में कोरोना संक्रमण की लड़ाई में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का भी आज हमने संकल्प लिया है।
    इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, कोषाध्यक्ष सोनू तिवारी, सलाहकार शादाब, संदीप आदि लोग उपस्थित रहे। खास बात यह रही कि सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here