लखनऊ 26 मार्च 2020 अध्यक्ष उ.प्र. सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड लखनऊ के निर्देशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) द्वारा जनित विश्व महामारी के दृष्टिगत विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं केन्द्रीय/राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश में स्थित समस्त औक़ाफ़ से सम्बंधित मुतवल्लियों/ कमेटियों तथा उक्त अवक़ाफ़ से सम्बंधित अन्य समस्त व्यक्तियों को एतदद्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है कि वे उक्त महामारी से सुरक्षा हेतु अपनी वक़्फ़ संस्थाआें यथा मस्जिदों, मदरसों, दरगाहों आदि में भीड़ को आने से प्रभावी रूप से रोकें तथा हालात के दृष्टिगत मस्जिदों में नमाज़ बा जमाअत के सम्बंध में उलेमाओं द्वारा जो राय दी जा रही है उस पर अमल करते हुऐ घरों में ही नमाज़ पढ़ें ताकि संक्रमण न फैलने पाए और महामारी के प्रकोप से बचा जा सके।
इस महामारी से निपटने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित मुतवल्ली/ कमेटी के सदस्य स्वंय ज़िम्मेदार होंगे।