लखनऊ 26 /9/ 2019 मनमाने तरीके से उर्दू एकेडमी के सदस्यों ने आपस में वितरण किए अवार्ड 1लाख ₹ वाले सुगरा मेंहदी अवार्ड उर्दू की चेयरपर्सन प्रो आसिफा ज़मानी ने ख़ुद ही ले लिया।
उर्दू अकादमी के मेंबर प्रो अब्बास रज़ा नैयर पर भी इल्ज़ाम लगा है क्योंकि 1लाख, 50 हजार वाला अमीर ख़ुसरो अवार्ड मेंबर प्रो अब्बास रज़ा ने झटक लिया।
दूसरे मेम्बर प्रो आफ़ताब अहमद आफाक़ी ने भी हाथ धो लिए।
1लाख 50 हजार के प्रो मोहम्मद हसन पुरुस्कार पर प्रो आफ़ताब का कब्ज़ा हो गया।