उप्र सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा, 20 लाख रु की खाद्य सामग्री वितरण

    0
    125

    लखनऊ 3 अप्रैल 2020 कोरोना वायरस (कोविड-१९) जनित महामारी को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय सरकार की ओर से ३ हफ्ते लाकडाउन की घोषणा के पश्चात उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी द्वारा समस्त मुतवल्लियों/प्रबंध समितियों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने छेत्रों में गरीब तथा असहाय लाेगों की वक़्फ की आय से बिना किसी भेदभाव के यथा संभव खाने पीने की वस्तुओं, दवाइयों तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं को पंहुचाने का प्रभावी प्रयास करें। उक्त निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के गरीब और असहाय लोगों को अवक़ाफ के मुतवल्लियों व प्रबंध समितियों द्वारा बड़े पैमाने पर खाने-पीने एवं आवश्यक सामग्री को पंहुचाने का काम जारी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित अवक़ाफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाकडाउन के पहले हफ्ते में तकरीबन २० लाख रुपये की धनराशि का सामान जिसमें खाने-पीने का सामान सम्मिलित है, वितरित किया जा चुका है जो अभी भी जारी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here