उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड की अन्तिम निर्वाचक नामावली के विरुद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद हुसैन रिज़वी ने बोर्ड में दाखिल की आपत्ति:-
वक़्फ़ मीर खुदा बख्श लखनऊ कर्बला ताल कटोरा के मुतवल्ली सय्यद फ़ैज़ी और वक़्फ़ विलायत हुसैन लखनऊ के मुतवल्ली रियासत अली के नाम वोटर लिस्ट में शामिल होने के विरुद्ध उनकी आपत्ति है। उनका कहना है कि दोनों के मुतवल्ली नियुक्ति के आदेश कोर्ट में चैलेंज है ऐसी स्थिति मे इन दोनों के नाम मुतवल्ली की निर्वाचन नामावली से निरस्त किये जाने चाहिए।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मौलाना कल्बे जव्वाद साहब की तरफ से भी आपत्ति दाखिल हुई है।बोर्ड में हड़कंप मचा हुआ है आपत्तियों का निस्तारण होना है। यह भी जानकारी में आया है कि वक़्फ़ मीर खुदा बख्श के मुतवल्ली सय्यद फ़ैज़ी का नाम पिछले बोर्ड के चुनाव में इसी आधार पर निर्वाचक नामावली से हटाया जा चुका है।