उपचार के बाद बन्दर को वन विभाग के कर्मचारियों को सुपर्द किया गया।

    0
    65

    लखनऊ।संवाददाता मानकनगर स्थित अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन(आर डी एस ओ)के टी एम निदेशालय में आज एक बंदर का बच्चा तार में करंट आने से ज़ख्मी होगया। जिसे उपचार के बाद वन विभाग के कर्मचारियों को सुपर्द कर दिया गया। इस सम्बंध में एम. आर. एस.पी. सेवा समिति के संयोजक प्रदीप कुमार पात्रा ने बताया कि आर.डी.एस.ओ. के कर्मचारी मनोज पांडे से सूचना मिली कि एक बंदर का बच्चा बिजली के करेंट से टी एम निदेशालय पर ज़ख्मी हो गया है।सूचना पर समिति के संयोजक प्रदीप पात्रा तत्काल ही मौक़े पर पहुंचे,औऱ बन्दर के बच्चे का उपचार शुरू किया।
    कर्मचारियों से उन्हें जानकारी मिली कि दिन में 2 बजे के लगभग, कुछ शवानो (डॉग्स) से बचने के लिए बन्दर का बच्चा ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया था।जहाँ तार की चपेट में आकर वह ज़ख्मी हो गया। बन्दर के बच्चे ने तार को पकड़ लिया था, जिसके कारण वह ज़ख्मी हो गया।ग़नीमत रहा कि तभी लाइट भी चली गई थी, अन्यथा बन्दर का बच्चा पूरी तरह से ज़ख्मी होकर झुलस जाता।
    उपस्थित लोगों की मदद से बन्दर का निरीक्षण किया व बन्दर को प्राथमिक उपचार दिया गया।तथा वन विभाग के कर्मचारी गोखरन सिंह को सुपुर्द किया गया।
    प्रदीप कुमार पात्रा के अनुसार वन विभाग के अधिकारी ए के एस चौहान ने सूचना मिलते ही तत्काल स्टाफ को भेजा ।जिसकी वजह से बन्दर के बच्चे का समय रहते उपचार किया जा सका।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here