उन्नाव13/9/201 दुष्कर्म पीड़िता के चाचा की शुक्रवार को छह अलग-अलग मामलों में जिला सत्र न्यायालय में सुनवाई दोपहर एक बजे से शुरू हुई। आरोपी चाचा के खिलाफ सीबीआई के प्रमुख गवाह की हत्या की गलत सूचना देने, फर्जी टीसी बनवाने के साथ ट्रेन लूट और आर्म्स एक्ट के मुकदमों की अलग अलग मामलों में सुनवाई पेशी होगी।
चाचा के वकील अजेंद्र अवस्थी ने बताया कि छह मामलों की सुनवाई होगी। आरोपी चाचा को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को तिहाड़ जेल से न्यायालय लाया गया है। आपको बताते चलें कि पिछली सुनवाई के दौरान दो मुकदमों में गवाहों के न आने पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए 13 सितंबर (यानी आज ) को अगली सुनवाई की तारीख दी। साथ ही गवाहों को हर हाल में उपस्थित करने के आदेश दिए।