लखनऊ 7 दिसंबर 2019 यूपी के उन्नाव में गैंगरेप पीड़ित युवती को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। आज दिल्ली सफदरगंज अस्पताल बर्न यूनिट मैं रात 11:40 उसकी मृत्यु हो गई। पीड़िता ने बयान दिया थाकि गुरुवार तड़के 4 बजे वह रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन जा रही थी। गौरा मोड़ पर गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, किशोर, शुभम, शिवम और उमेश ने उसे घेर लिया। इसके बाद सिर पर डंडे से और गले पर चाकू से वार किया। बाद में पेट्रोल डालकर आग दी
चवहीं दूसरी तरफ यूपी के बुलन्दशहर में 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी से गैंगरेप की घटना सामने आई।
खेत से सब्जी तोड़ने गई नाबालिग लड़की से तीन दरिंदों ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और वीडियो सोशल मीडया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है