उत्तर प्रदेश व बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी-आप

    0
    164

     

    नई दिल्ली। 24 फरवरी 2020 दिल्ली में लगातार दूसरी बार धमाकेदार जीत से खुश आम आदमी पार्टी ‘आप’ की नजर बिहार विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश पर भी टिक गई है। यूपी के अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी दिल्ली के विकास मॉडल पर वोट मांगेगी। वहीं पार्टी ने घोषणा की है कि वह बिहार विधानसभा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
    दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद रविवार को पहली बार लखनऊ के दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजनीतिक लिहाज से सबसे संवेदनशील राज्य उत्तर प्रदेश में पार्टी अपनी जमीन तैयार करने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बात के लिए आश्वस्त है कि वर्ष 2022 में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here