उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी। पुलिस जांच में जुटी।

    0
    61

    23/5/2020

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
    । 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया। एक विशेष समुदाय के लिए सीएम योगी को खतरा बताया गया। इस मामले में पुलिस ने गोमती नगर पुलिस स्टेशन में धारा 505(1)b 506,और 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी के बाद इंस्पेक्टर धीरज कुमार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। धीरज कुमार के मुताबिक, यूपी 112 के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाटसएप नम्बर पर 7570000100 पर मोबाइल नम्बर 8828453350 से गुरुवार रात 12:32 पर धमकी भरा मैसज आया।
    इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने कहा, ‘मैसेज में लिखा था कि मैं योगी आदित्यनाथ को बम से हमला कर जान से मार दूंगा। फिर उसने योगी को कुछ लोगों की जान का दुश्मन बताया। ट्रू कॉलर पर इस नम्बर को चेक करने पर लिखा आता है- हाय गॉय…जस्ट एबुसिंग…।’
    खैर पुलिस इस मोबाइल नंबर की पड़ताल कर रही है।आरोपी के बारे में कई जानकारी पुलिस को मिल गई है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here