उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश करने के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    0
    118

    लखनऊ 18 फरवरी 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट के बारे में कहा कि यूपी का 2020 बजट प्रधानमंत्री मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में उत्तर प्रदेश की भूमिका तय करने वाला है। यह बजट सभी वर्गों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए लाया गया है।

    यह यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का यह बजट प्रदेश के सम्पूर्ण विकास के लिए है। हमारी सरकार का यह चौथा बजट युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। युवाओं के स्वरोजगार के लिए हर जनपद की योजना इस बजट में है।कई कल्याणकारी योजनाओं को समाहित किये यह बजट युवाओं को समर्पित है।

    इस बजट में उच्च शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया है। कई नये विश्वविद्यालय खोलने के लिए इस बजट में प्रोविधान किया गया है। लखनऊ में फोरेंसिक विश्वविद्यालय बनाने के लिए भी बजट में पैसा दिया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here