लखनऊ 17 मार्च 2020 इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया से 6 पॉइंट की एडवाइज़री जारी की है।
ऐशबाग ईदगाह के ईमाम व ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगीं महली ने एडवाइज़री जारी की।
जिसमें कहा गया है कि सरकार और डॉक्टरों की सलाह पर अमल करें ,एहतियाती क़दमो पर अमल करें।
मस्जिदों बड़ा प्रोग्राम, जलसा या लम्बी तक़रीरें न हों।
अपने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज़ अदा करें, दुआ माँगे।
पाँचों वक़्त की नमाज़ से पहले वज़ू के वक़्त भी एहतियात बरतें।
नमाज़ के बाद मुल्क दुनिया भर में कोरोना की हिफ़ाज़त के लिए दुआ का एहतेमाम हो।
साथ ही साथ अपने आसपास साफ़ सफाई का ध्यान देने को कहा गया है।