21 मई 2020
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा और मौलाना ख़ालिद के बीच मीटिंग इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में हुई।
यह मीटिंग ईदुल फित्र और अलविदाई जुमे के सिलसिले में थी।
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि अलविदा,ईद में साफ सफाई,सुरक्षा के बेहतर इन्तिज़ाम हो। मस्जिदों और मुस्लिम बाहुल्य छेत्रो के हो विशेष इन्तिज़ाम।
मीटिंग में मौलाना ने मुसलमानो से अपील करते हुए कहा कि
अलविदा और ईद की नमाज़ घर पर अदा करें। लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का रखे ख़याल।
मस्ज़िद में पांच लोग ही नमाज़ अदा करें।
जेसीपी नवीन अरोड़ा ने मौलाना ख़ालिद को आश्वासन दिया कि
अलविदा और ईद पर होंगे बेहतर इन्तिज़ाम।