इजरायल एक देश नहीं, मुस्लिम देशों के खिलाफ आतंकी ठिकाना है, जंग को एकजुट हों मुस्लिम देश। ईरान

    0
    82

    ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्लाह खामनेई ने इजरायल को लेकर कड़ी टिप्पणी की है। खामनेई ने शुक्रवार को इजरायल एक देश नहीं है बल्कि आतंकी ठिकाना है। फलीस्तीन के समर्थन में मनाए जाने वाले कुद्स दिवस (येरुशलम डे) के मौके पर खामनेई ने कहा, ‘इजरायल एक देश नहीं है बल्कि फलीस्तीन और अन्य मुस्लिम देशों के खिलाफ एक आतंकी ठिकाना है।’ यही नहीं खामनेई ने इजरायल के खिलाफ मुस्लिम देशों से एकजुट होने की भी अपील की है। खामनेई ने कहा, ‘ऐसे निरंकुश देश के खिलाफ लड़ना आतंकवाद और अन्याय से जंग जैसा है। इजरायल से लड़ना हम सभी का कर्तव्य है।’

    ईरान के शीर्ष नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब क्षेत्र में अशांति का माहौल है। हाल ही में ईरान के एक परमाणु ठिकाने पर अटैक हुआ था। इसके अलावा ईरान के एक शीर्ष वैज्ञानिक की भी हत्या हो गई थी, जिसके लिए इजरायल पर उसने आरोप लगाया था। ईरान में हर साल कुद्स दिवस का आयोजन होता है। यह कार्यक्रम ईरान में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद से ही आयोजित होता रहा है। इस मौके पर देशभर में रैलियों का आयोजन भी होता रहा है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here