इजराइल का ईरान के शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला का दवा, ईरान ने हमले को नकारा

0
134

इज़राइल और ईरान के बीच में यह ताजा क्रिया-प्रतिक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हुई है।

ईरान का आरोप है कि सीरिया में स्थित उसके दूतावास पर इस्राइल ने हमला किया था। जिसमें कुछ कर्मचारी समय कुछ सैनिक मारे गए थे,

इसकी पजवाब में ईरान ने 13 अप्रैल की रात  को इस्राइल पर मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किया था।

ईरान की प्रतिक्रया में इस्राइल ने जुम्मे के दिन19 अप्रैल को ईरान, सीरिया और इराक पर जोरदार हमला बोला। अमेरिका के अधिकारियों ने ईरान के भीतर भीषण हमले की वज़हत की है। ईरान शुरू में इससे नकारता रहा, लेकिन अब तेहरान ने तीन विस्फोटों को कबूल लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here