इंसान को हमेशा हक़ और सच्चाई का रास्ता तलाश करना चाहिए”मौलाना यासूब अब्बास”

    0
    123

    सुल्तानपुर  1 दिसंबर 2019  गोराबारिक अमहट के मजलिस महफिल व जुलूसों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सिब्ते हसन खां उफ॔ जोखन की याद मे 1दिसम्बर 2019 को सुबह से शाम तक मजलिसों का आयोजन बादल मंजिल गोराबारिक अमहट में किया गया जिसमें सबसे पहले पेशखानी रजी बिसवानी व मुनव्वर जलालपुरी ने की संचालन आका हसन एडवोकेट ने किया।और मजलिस मौलाना मोहम्मद असकरी खान मौलाना मुशीर अब्बास खान मौलाना मिरजा मुफज्जल हुसैन सहारनपुर मौलाना मिरजा यासूब अब्बास लखनऊ मौलाना सैय्यद अब्बास इरशाद लखनऊ मौलाना सैय्यद हसन कुमैली देहली ने मजलिस पढ़ी मौलाना यासूब अब्बा स ने कहा यजीदी फौज का सेना पती हुर था जिसने अपनी फौज के साथ हुसैन के रास्ते को रोका फिर भी हुसैन ने दुश्मन की फौज को पानी पिला कर इंसानियत का परिचय दिया यही वजह थी की यजीदी फौज का सेनापति हुर ने हुसैन से माफी माॅग कर अपनी कुरबानी पेश करके बताया कि इंसान को हमेशा हक और सच्चाई का साथ देना चाहिए चाहे जान ही क्यों न देना पड़े। इस प्रोग्राम में आये हुए मेहमानों का बदरूल हसन खान मोतवल्ली इमाम बाड़ा बादल खाॅ व सफरूल हसन खान ने आभार व्यक्त किया।इसकी जानकारी हैदर अब्बास खां अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिऐशन सुलतानपुर ने दी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here