इंसानी बिरादरी की संदेश यात्रा का आज आठवां दिन पूरा हुआ

    0
    132

    लखनऊ 25 मई 2020 राजधानी  में आयोजित इंसानी बिरादरी की संदेश यात्रा का आज आठवां दिन पूरा हुआ।

    संदेश यात्रा ने विकास नगर से निशातगंज और लालबाग तक की परिक्रमा की। आज वाहन की स्टेयरिंग रियासत अली साहब ने संभाली।

    मीठी बात: यात्रा की वापसी से पहले अल इमाम फाउंडेशन के मुखिया इमरान हसन सिद्दीकी के घर इस रमज़ान का आखिरी रोज़ा अफ़्तार हुआ। इस मौके पर मुनव्वर राना की बेटी उरूसा राना और व्यवसायी ज़फ़र आलम और पत्रकार निहाल रिज़वी भी मौजूद थे।

    यात्रा ने संदेश दिया कि इंसान और इंसानियत को बचाना सबसे बड़ा धर्म। कोरोना को हराना है, नफ़रत को मिटाना है, इंसानियत को बचाना है

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here