उन्नाव- कुलदीप सिंह सेंगर के भाई का शव अंत्येष्टि के लिए उन्नाव पहुंचा।
दिल्ली से पोस्टमार्टम के बाद सेंगर के भाई मनोज का शव लाया गया । मनोज सिंह सेंगर की मौत दिल्ली में हुई थी। मनोज का शव उन्नाव स्थित माखी आवास पर लाया गया था।
मनोज सेंगर का हुआ अंतिम संस्कार परियार में हुआ।
परियर घाट पर मनोज को अंतिम विदाई दी गई। छोटे भाई अतुल ने मनोज को मुखाग्नि दी।