उत्तर प्रदेश सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है कोरोना कम हो गया पर ज़मीनी हकीकत कुछ और है
घाटो के किनारे हज़ारों की संख्या में शव देखे गए जो प्रयागराज का दृश्य सामने आया उन्नाव का दृष्य सामने आया बहोत भयानक दृष्य है
शव को दफनाया जा रहा है लकड़ियों की कमी की वजह से पैसे ना होने पाने की वजह से लोग शव दफना रहे है ये हिन्दू रीति रिवाज से होना चाहिये वहां परिजनों के पास पैसे ना होने कारण बालू के नीचे दफनाया गया
संविधान का उलंघन हो रहा है जहां हिन्दू रीती रिवाज़ से अंतिम संस्कार होना चाहिए वही शव को दफनाया जा रहा है
ये सवाल वो आत्माए पूछ रही है जिनका अंतिम संस्कार नही हो पाया
आज से उत्तर प्रदेश टेलिमेडिसीन की शुरुवात की जा रही है आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की जा रही जिसमे उत्तर प्रदेश के लगभग 35 गाँव शामिल किए गए है। संजय सिंह