आपसी भाईचारे की मिसाल है सीबार गांव

    0
    137

    फैजाबाद 13/10/ 2019 जिले में स्थित ग्राम सीबार , थाना रौनाही जो भेलसर से 8 किमी आगे स्थित है। यहां के भाईचारे एवं एकता की मिसाल आज के दौर में प्रेरणादायक है। यहां हर साल दुर्गा पूजा के अवसर पर मूर्ति स्थापित की जाती है। इस वर्ष भी मूर्ति की स्थापना की गई। जिसकी देखरेख सैय्यदवाडा सीबार के श्री रज़ा इमाम ने की उन्हीं के नेतृत्व में यह स्थापना की गई। विसर्जन के अवसर पर श्री रज़ा इमाम ने कई कुंटल सेब प्रसाद में वितरण किये।
    इस गांव की यह खासियत है कि यहां हर त्योहार सब मिलजुल कर मनाते हैं। ईद, दीवाली, दशहरा, मोहर्रम सभी लोग भाईचारे के साथ मनाते हैं। श्री रज़ा इमाम मंदिर कमेटी में सदस्य भी हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here