लखनऊ 17 मार्च 2020 हज़रतगंज में आपत्तिजनक होर्डिंग्स लगाने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई।
होर्डिंग्स छापने का आरोपी प्रिंटिंग प्रेस मालिक अतुल कुमार त्रिवेदी गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देश पर पुलिस टीम ने DCP सेंट्रल दिनेश सिंह के निर्देशन पर केशवनगर निवासी अतुल को धर दबोच और सलाखों के पीछे भेज दिया।
DCP चिरंजीव सिंहा और ACP हज़रतगंज अभय कुमार मिश्र के नेतृत्व में इंस्पेक्टर हज़रतगंज सन्तोष सिंह ने पुलिस टीम के साथ वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित सुल्तान काम्प्लेक्स में छापेमारी कर प्रिंटिंग प्रेस को किया सीज और कम्प्यूटर समेत अन्य सामान लिया कब्जे में।