आदर्श व्यापार मंडल ने बिजली की बढ़ी दरों के सिलसिले में चेयरमैन को दिया ज्ञापन

    0
    184
    लखनऊ  12  9  2019 विद्युत विभाग द्वारा सुरक्षित धनराशि की नोटिस भेजे जाने एवं बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में एवं वापस लेने की मांग को लेकर आदर्श व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार से मिला
    * उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने तथा विद्युत विभाग द्वारा व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सुरक्षित धनराशि की नोटिस भेजने के विरोध में एवं उन्हें वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को शक्ति भवन स्थित कार्यालय में पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार से मिला, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने चेयरमैन को ज्ञापन सौंपते हुए उनसे विद्युत नियामक आयोग में व्यापारियों का पक्ष रखते हुए उनसे अतिरिक्त सुरक्षित धनराशि की नोटिस वापस लेने एवं बढ़ी हुई दरें वापस लेने की मांग की, व्यापारियों ने कहा जो लोग विद्युत भुगतान करते चले आए हैं उन्हें और अधिक भुगतान का बोझा सरकार डाल रही है ,चेयरमैन आलोक कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को नगद भुगतान पर विद्युत खरीदने की बात कही गई है और उपभोक्ताओं से लगभग 45 दिन बाद विद्युत का भुगतान आता है इसलिए उनसे 45 दिन की धनराशि की मांग की जा रही है ताकि बिजली खरीदी जा सके व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने अपने द्वारा जारी किए गए बयान में कहा सरकार को अपने कोष से इस भुगतान को करना चाहिए ना कि व्यापारियों और उपभोक्ताओं पर बोझा डालना चाहिए, प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, ट्रांस गोमती के अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम शामिल थे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here