आजमगढ़ में प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर लाठीचार्ज एवं प्लास्टिक बुलेट से हटाने का प्रयास

    0
    137

     

    आजमगढ़ 5 फरवरी  2020  आजमगढ़  बिलरियागंज कस्बे के मौलाना जौहर अली पार्क में सीएए, एनआरसी व एनपीए का विरोध कर रही महिलाओं पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज कर महिलाओं को खदेड़ दिया और आंसू गैस के गोले भी दागे गए। पुलिस ने पार्क में टैंकर मंगाकर पानी भर दिया है। पार्क के आसपास भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। किसी को उधर जाने नहीं दिया जा रहा है।
    इस प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए गोपालपुर के सपा विधायक नफीस अहमद ने भी मंगलवार रात साढ़े 10 बजे पहुंचकर उन्हें समझाया, शाम के समय मौलाना ताहिर मदनी व पूर्व चेयरमैन मोहम्मद आरिफ ने भी समझाने की कोशिश की थी, लेकिन धरना खत्म नहीं हो सका।
    मैदान को जेसीबी से पटवाया गया।पुलिस और जिला प्रशासन को ऐसे किसी आयोजन की जानकारी ही नहीं थी।
    पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने से काफी महिलाओं को चोट लगी है। कुछ महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं हैं। काफ़ी पुरूषों को गिरफ्तार कर लिया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here