आगरा में 25 वर्षीय युवक की कोरोनावायरस से मौत, 16 नए मरीज।

    0
    110

    आगरा 28 अप्रैल 2020 आगरा में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। एसएन (सरोजिनी नायडू) मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई। वो सांस की बीमारी से भी पीड़ित था। चिकित्सकों का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से जान गई। जिले में संक्रमित मृतकों की संख्या 11 हो गई है।

    एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना उपचार के नोडल अधिकारी डॉ. आशीष गौतम ने बताया कि मस्ता की बगीची निवासी 25 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र अशोक कुमार को 23 अप्रैल को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। ताजनगरी में जान गंवाने वाले 11 संक्रमितों में यह सबसे कम उम्र का था।
    सोमवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले। इसके साथ अब संक्रमितों की संख्या 389 हो गई है। इनमें अब तक 54 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में सिर्फ दो मरीज जुड़े थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here