अल-ख़ैर फाउंडेशन द्वारा लखनऊ में रोज़ पहुंचाया जा रहा है जरूरतमंदो को राशन।
अभी की कठिन परिस्थिति में अनेक लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भोजन की समस्या से जूझना पड रहा है। सबसे ज्यादा तकलीफ श्रमिक और मजदूर परिवारों को हो रही है।
अल-ख़ैर फाउंडेशन लगातार क्षेत्रों में भोजन पैकेट पहुंचाने का काम कर रहा है।
अल-ख़ैर फाउंडेशन के अबू तलहा जी ने बताया कि प्रतिदिन राशन पैकेटों का वितरण शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।