लखनऊ 6 नवंबर 2019 की सुबह चुप ताज़िया का जुलूस इमामबाड़ा नाजिम साहब विक्टोरिया स्ट्रीट से निकाला गया।
चुप ताज़िया का जुलूस ग़म ज़ादा माहौल में निकला गया । जिसमें हज़ारों की संख्या में आज़ादारो ने आख़िरी इमाम हज़रत मेहदी अ.स. को दिया पुरसा
यह जुलूस सआदतगंज स्थित रौज़े काज़मैन पहुंचकर ख़त्म हुआ। जुलूस में हज़ारो की तादाद में अक़ीदतमंदो ने जुलूस में शिरकत की।