अयोध्या के अन्नकूट महोत्सव में पहुंचे इक़बाल अंसारी

    0
    147

    अयोध्या के सभी मन्दिरो में अन्नकूट महोत्सव मनाया जा रहा है। इस महोत्सव में प्रभु श्रीराम को छंप्पन भोग लगाए जा रहे हैं।
    ऐसी मान्यता है कि 14 वर्ष वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम ने कन्द मूल फल खाया था। ऐसा माना जाता है कि लंका विजय पर दीवाली मनाने के बाद अयोध्यावासियो ने प्रभु श्रीराम को छप्पन भोग कराया था। यह परंपरा मन्दिरो में आज भी कायम है।
    इस महोत्सव की खास बात यह रही कि अन्नकूट कार्यक्रम में बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी भी श्री रामलला के मुख्यपुजारी आचार्य सतेंद्र दास के आश्रम गोपाल मंदिर पहुंचे और अन्नकूट का प्रसाद खाया। ।
    यह आपसी भाईचारे की एक मिसाल है। आचार्य सत्येंद्र दास ने भी इकबाल अंसारी को दक्षिणा दिया।
    इस मौके पर इकबाल ने कहा कि ‘पूरे देश में अयोध्या से भाईचारे का संदेश जाता है क्यूंकि हम लोग यहां साधु संतो के साथ मिलकर रहते हैं और यहां हमको साधु संतों का आशीर्वाद मिलता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here