लखनऊ 21 फरवरी 2020 मजलिसे उलमाए हिन्द के बैनर तले शिया समाज ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। नमाजे जुमा के बाद लखनऊ इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ।
24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आयेंगे।
अमेरिका की क्रूर नीतियों ,और इस्राएल द्वारा फिलिस्तीन पर किए जा रहे हमले के ख़िलाफ़ यह विरोध प्रदर्शन किया गया।
हाल ही में ईरान के कमांडर क़ासिम सुलेमानी को भी अमेरिका ने हवाई हमले में मार दिया था जिसको लेकर भी प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया था।
प्रदर्शन में अमेरिका, डॉनल्ड ट्रंप, सऊदी अरब और इस्राएल के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी हुई।
सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने विरोध करते हुए
अमेरिका और ट्रंप के पोस्टर्स फूंके।