24/5/2020
अमेरिका की नेवी वॉरशिप ने एक ऐसा हथियार तैयार किया है जो अपने टारगेट को हवा में ही मारने की ताकत रखता है। इसमें खास बात यह है कि यह एक हाई-एनर्जी लेजर हथियार है। लेजर रेज आंखों को दिखाई नहीं देती हैं, सीधे असर करती हैं। इस टेस्ट का ऐलान नेवी के पैसिफिक फ्लीट ने किया। साल की शुरुआत में चीन के नेवी डिस्ट्रॉयर ने अमेरिका के नीव मैरिटाइम पट्रोल एयरक्राफ्ट को लेजर बीम से निशाना बनाया था। माना जा रहा है कि अमेरिका ने पैसिफिक में यह परीक्षण करके चीन को जवाब दिया है। साउथ चाइना सी को लेकर दोनों देशों के बीच में तनावपूर्ण हालात जारी हैं।