02/06/2020
नई दिल्ली: भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा पर पाकिस्तान द्वारा की जाने वाली हरकतों पर कहा कि भारत ने कभी भी विस्तारवादी नीति नहीं अपनाई है, लेकिन वह अपनी सीमाओं पर किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही अमति शाह ने कहा कि अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। उनकी इस बात को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा ने अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि चीन का भी कुछ करें।