अमर शहीद चन्द्रशेखर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

    0
    99

    लखनऊ, 23 जुलाई।

    स्वाधीनता आन्दोलन के अप्रतिम योद्धा, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की जयन्ती आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनायी गयी। इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने अमर शहीद चन्द्रशेखर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

    प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के प्रति प्रेम की इससे बड़ी कोई भी मिसाल नहीं हो सकती। चन्द्रशेखर आजाद ने देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हुए अपने प्राणों को उत्सर्ग कर दिया। उनका जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। आने वाले युगों-युगों तक उनका देश प्रेम और बलिदान याद किया जायेगा।
    श्री सिंह ने बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश सिंह, महासचिव श्री मनोज यादव, श्री शाहनवाज आलम, श्री अनिल यादव, श्री आशीष अवस्थी, श्री मयंक तिवारी, श्री प्रशान्त तिवारी, मो0 तारिक, मो0 शोएब आदि तमाम कांग्रेसजनों ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here