1 मई 2020
नई दिल्ली: तैयार हो जाइए 10 नंबर की बजाए 11 नंबर के मोबाइल फोन के लिए। बहुत जल्द हमारे फोन नंबर 10 अंक की बजाए 11 अंक का होने वाला है। इसके लिए सरकार की ओर से सुझाव आ चुके हैं। इसे जल्द लागू किया जाएगा। टेलिकॉम रेग्युलेटरी ऑफ इंडिया (TRAI) ने शुक्रवार को देश में 11 अंकों के मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने का प्रस्ताव जारी किया है। TRAI के मुताबिक 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को 11 अंकों वाले मोबाइल नंबर से बदलने पर देश में ज्यादा नंबर उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
11 अंकों के 10 अरब मोबाइल नंबर बनाए जा सकेंगे
ट्राई के मुताबिक, यदि मोबाइल नंबर को 10 की जगह 11 अंकों का कर दिया जाए, तो देश में मोबाइल नंबरों की उपलब्धता बढ़ जाएगी। नियामक ने कहा कि यदि मोबाइल नंबर 11 अंकों का कर दिया जाए और पहला नंबर 9 रखा जाए, तो देश में कुल 10 अरब मोबाइल नंबर बनाए जा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों में मोबाइल फोन ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्राई पिछले कई सालों से मोबाइल नंबर 10 अंको की बजाए 11 अंको में बदलने के प्रस्ताव पर बातचीत कर रहा है। हालांकि इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि ये कदम लागू हो जाएगा। (PTI Input)