नेपाल में अपनी पार्टी द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद सरिता गिरी को गुरुवार को सांसद पद से औपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया गया. पिछले दिनों नक्शा विवाद पर भारत के पक्ष में बोलने वाली सांसद सरिता को समाजबादी पार्टी ने पद से निष्कासित कर दिया जिससे उनकी संसद सदस्यता भी चली गई थी.
भारत के साथ नक्शा विवाद पर सरिता गिरी शुरुआत से ही नेपाल सरकार का खुलकर विरोध करती रही हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.
नेपाल के संविधान के मुताबिक अगर किसी पार्टी ने अपने किसी सांसद को पार्टी से निकाल दिया है और उसके सांसद पद से भी हटाने की सिफारिश की जाती है तो स्पीकर को उन्हें बर्खास्त करना ही होता है.
सरिता गिरी की समाजबादी पार्टी ने नक्शा विवाद पर भारत का पक्ष लेने के कारण उन्हें ना सिर्फ पार्टी की साधारण सदस्यता से हटा दिया बल्कि उन्हें सांसद पद से बर्खास्त करने की सिफारिश की थी जिस पर आज स्पीकर ने अपना फैसला सुनाते हुए सरिता गिरी को सांसद पद से बर्खास्त कर दिया.