नई दिल्ली 5 मई 2020 कोरोना वायरस की रफ्तार मई के पहले में हफ्ते में अप्रैल की तुलना में बहुत ज्यादा रफ्तार पकड़ चुकी है। 1 मई से लेकर 5 मई के बीच में 13106 नए मामले सामने आ चुके हैं। आज केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश इस बीमारी के मरीजों की संख्या 46433 हो गई है। जिसमें 12727 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल एक्टिव केस 32138 हैं। अभी तक 1568 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में देश भर में 195 लोगों की मौत हुई है और कुल 3900 नए मामले में सामने आए हैं। मई महीने के पहले 4 दिनों की तुलना अगर हम अप्रैल के पहले 4 दिनों से करें तो बीते महीने इन्ही तारीखों में कुल 2,200 के करीब मामले सामने आए थे। अब इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं कि कोरोना रफ्तार बीते एक महीने में कितना गुना तेज हो चुकी है। वहीं बीते 4 दिनों में लगभग 500 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्यों की बात करें तो मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 14541 केस सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में यहां पर 1567 नए मामले और 35 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां पर अब तक 5 हजार 804 मरीज हो चुके हैं जिसमें 376 नए मामले 24 घंटे में जुड़े हैं और बीते 24 घंटे में 29 की मौत हो चुकी है।