अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर मैं स्वच्छता अभियान की अनदेखी

    0
    126

    लखनऊ 10 12 2019 प्रदेश में स्वच्छता अभियान जोर शोर से चल रहा है और सरकार आमजन से स्वच्छता को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने की गरज से करोड़ों रुपए खर्चा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ जगह जगह अभियान की धज्जियां खुलेआम उड़ रही है। मामला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर से जुड़ा है जहां बाथरूम की हालत बद से बद्तर है। दरवाजे टूटे हुए हैं तो दीवार और जमीन पर पान की पीक कन्वेंशन सेंटर के जिम्मेदार लोगों की उदासीनता उजागर कर रही है। कन्वेंशन सेंटर के बाहर इस पास दीवारों पर बड़े बड़े अक्षरों में सफाई को लेकर संदेश जरूर लिखवा रखे हैं लेकिन अंदर जमा गंदगी और पान की पीक मानों विभाग को मुंह चिढ़ाता नजर आ रही है।
    जिम्मेदार लोगों की स्वच्छता अभियान के लिए ऐसी अनदेखी ने पीएम मोदी के इस अभियान का पलीता लगा दिया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here