15/5/2020 नई दिल्ली: एक सांप (Snake) का वी़डियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सांप रेंगने के बजाय कैटरपिलर की तरह सड़क पर चलता हुआ नजर आ रहा है. जी हां जैसे चिड़िया उड़ती है, घोड़ा सरपट करता है ठीक उसी तरह सांप रेंगता है। लेकिन शायद ऐसा पहली बार ही इस वीडियो के जरिए हमें देखने को मिलेगा कि यह सांप कैटरपिलर की तरह सड़क पर चल रहा है।
इस वीडियो क्लिप को रेडिट ने शेयर किया है. जिसमें एक सांप सड़क पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही वायरल हो गई। इसे अबतक 55,000 से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं इस पर 1 हजार 500 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मैंने पहले कभी ऐसा नहीं देखा था। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह वीडियो काफी हैरान कर देने वाला है. मैंने पहले कभी भी सांप को कैटरपिलर की तरह चलते नहीं देखा है।