अजीत जोगी की तबीयत गंभीर… हार्ट अटैक के बाद ICU में कराया गया भर्ती…

    0
    128

    रायपुर 9 मई 2020। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से जुड़ी एक खबर आ रही है। जोगी की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है, जिसके बाद उन्हें रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत थोड़ी गंभीर बतायी जा रही है। इमरजेंसी में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह ही उनकी तबीयत बिगड़ी है, जिसके बाद उन्हें तत्काल रायपुर के प्राइवेट हास्पीटल में शिफ्ट किया गया है।
    अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अजीत जोगी की तबीयत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है, पहले उन्हें एक अन्य अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें श्री नारायणा अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। जहां डाक्टरों की गहन निगरानी में उन्हें रखा गया है। NPG से श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर सुनील खेमका ने कहा कि जोगी को सांस लेने में तकलीफ है। उन्हें आईसीयू में भरती किया गया है। डाक्टर उनकी जांच कर रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here