अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर फिल्म भुज के पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं। कोरोना वायरस के चलते अजय और संजय की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब, आलिया भट्ट की सड़क 2, विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज, सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा जैसी कुछ फिल्में भी इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं।
हाल ही में भुज के मेकर्स ने इस फिल्म के नए पोस्टर्स को लॉन्च किया है। इन पोस्टर्स को संजय दत्त और अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अजय देवगन ने एक वर्चुएल प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्ट टू डिजिटल रिलीज के बारे में बात करते हुए कहा, ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। ये कहानी एक दिन और एक रात के बारे में है। ये फिल्म सामान्य लोगों की कहानी कहती है जिन्होंने 1971 के युद्ध में सेना के जवानों की मदद के लिए रातों-रात एक रोड का निर्माण कर दिया था।