लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 118 जयंती के अवसर पर उनकी फोटो पर माल्यार्पण किया और उत्तर प्रदेश सरकार से कुछ प्रश्न किए ।
उप्र के गोंडा,आज़मगढ़ व अन्य जिलों में अपनी ही कमाई के लिए भटक रहे हैं किसान! चीनी मिल प्रशासन का पिछले सत्र का भुगतान अभी तक बकाया है। सरकार बताये कि अब तक भुगतान आखिर क्यों नहीं हुआ? यूपी के किसानों का ये हाल है तो वो किस हक से देश के किसानों के हितैषी होने का दावा कर रही है।