अखिलेश यादव ने की बजट पर तीखी प्रतिक्रिया

    0
    157

    लखनऊ 18 फरवरी 2020 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी पहले एक्सप्रेस वे के नाते जाना जाता था , मेट्रो के लिए जाना जाता था लेकिन भाजपा सरकार ने परसेप्शन बदल दिया है।
    प्रदर्शनकारियों को लाठी गोली मिल रही है। किसान बदहाल परेशान हैं। गंगा यमुना साफ करने के लिए पहले नीयत साफ करे सरकार।
    बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का चौथा बजट अन्तिम बजट माना जाता है ।
    किसानो की आय कई बार दुगुना करनी की बात कही लेकिन अभी तक 1 गुना भी नही बढ़ी है
    इस सरकार ने किसी के लिये कुछ भी नही हुआ–सरकार ने सभी को सिर्फ धोखा दिया है।नौजवानो को नौकरी नही, शिक्षा विभाग मे 2 लाख भर्ती होनी चाहिये थी लेकिन भर्ती नही हुई।
    सरकार को आज अपना काम बताना चाहिये था लेकिन वो नही बताया । पिछ्ले बजट मे जो कहा गया था वो तक अभी तक नही हुआ है। 22 करोड़ पेड़ कहा लगे हैं, स्मार्ट सिटी कहां बने हैं ये सरकार बताये।
    यूपी मे सैनिक स्कूल बदहाल हैं , किसानो को बीज से लेकर कुछ भी नही किया सरकार ने।किसानो के साथ छल किया उनका कर्ज माफ नही किया,किसान आत्म हत्या करने के लिये मजबूर हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here