24/5/2020
कोरोना संक्रमण से देश में हालात बेहद खराब हैं। मंगलवार 26 मई तक कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब डेढ़ लाख तक पहुंच गई है। वहीं 4 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं। इन सबके बीच क्वारंटीन सेंटर से बदइंतजामी की काफी परेशान करने वालीं तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों पर लोगों का गुस्सा और नाराजगी भड़क रही है। ऐसी ही एक तस्वीर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के समीप जिला कबीरधाम की वायरल हो रही है।
इस वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि कुछ लोग जमीन पर बैठ खाना खा रहे हैं। तस्वीर पर दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर कबीरधाम जिले के एक क्वारंटीन सेंटर की है। बताया जा रहा है कि यहां जिन प्रवासी मजदूरों को यहां क्वारंटीन किया गया है उन्हें अखबार पर खाना परोसा जा रहा है। तस्वीर में दिख भी रहा है कि किस प्रकार से अखबार पर दाल चावल खाने को दिया गया है। दाल तो अखबार से बाहर निकलकर फर्श पर बहते हुए भी दिख रही है।